साहिबगंज, सितम्बर 20 -- मंगलहाट । राजमहल थाना क्षेत्र के सैदपुर में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जम कर मारपीट हुई। एक पक्ष के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इनमें से दो लोगों को बेहतर उपचार के लिए बाहर रेफर कर दिया गया है। मारपीट मामले को लेकर पीड़ित मोनिका देवी ने राजमहल थाना में आवेदन देखकर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि आवेदन में उल्लेख है मौज मलाहीटोला में जमीन है जिस पर साग सब्जी उपजाया गया है। बीते दिन पड़ोस के एक व्यक्ति ने उसके खेत में 6 बकरी घुसा कर साग और सब्जी को नष्ट करवा दिया। बकरियों को चरता हुआ देख उसके ससुर सुदामा मंडल बकरियों को भगाने गया। इसी बीच षड्यंत्र के तहत पहले से घात लगाए बैठे सैदपुर पंचायत के मलाही टोला एवं कसवा पंचायत के काला पत्थर गांव के कुछ लोगों लोहे के रोड से बुरी तरह पीट...