गुड़गांव, नवम्बर 9 -- गुरुग्राम। जमीन विवाद में मारपीट करने के मामले में दो आरोपियों को गुरुग्राम पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान गांव अभयपुर निवासी ओमदेव और राजकुमार के रूप में हुई है। सात नवंबर को थाना सोहना में गांव अभयपुर निवासी एक व्यक्ति ने शिकायत दी थी कि वह अपने परिवार के साथ खेत में काम कर रहा था। इस दौरान ओमबीर, ओमदेव, पवन, शिवकुमार, राजकुमार, मंगल, सोनू और अन्य वहां पहुंच गए। इन्होंने उनके ऊपर लाठी-डंडों और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। आरोप है कि इन दोनों परिवारों की जमीन को लेकर पुरानी रंजिश चल रही है। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि इनके बुजुर्गों ने शिकायतकर्ता परिवार से 60 साल पहले जमीन खरीदी थी। जमीन का नंबर कुछ दिया था, जबकि कब्जा दूसरी जमीन का दिया था। ऐसे में मामला अदालत में चला गया था। अदालत ने शिकायतकर्ता के ...