दुमका, नवम्बर 20 -- काठीकुंड, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के कालाझर में बीते रविवार को जमीन विवाद को लेकर हुए मारपीट में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक नामजद के साथ अन्य 7 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज किया। थाना प्रभारी त्रिपुरारी कुमार ने बताया कि मारपीट मामले में कालाझर निवासी जहिर अंसारी पर कांड संख्या 50/25 के तहत धारा 127(2)/117(4),109, 79,351(2),बीएनएस और 3(1)(5) एससी /एसटी एक्ट पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसी के साथ अन्य 6-7 अभियुक्त के विरुद्ध भी प्राथमिकी दर्ज की गई है। बता दें कि थाना क्षेत्र के कालाझर गांव में रविवार को जमीन विवाद में जहीर अंसारी ने दो आदिवासी महिला शांति हेंब्रम और जोसफीन हांसदा के साथ लोहे के रड से मारपीट की तथा उन्हें घायल कर दिया। बीच सड़क पर गंभीर रूप से घायल महिला कराहती रही। बाद में थाना को सूचना मिली तो गंभीर रूप...