कटिहार, दिसम्बर 8 -- बरारी,संवाद सूत्र बरारी पुलिस ने जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट के मामले में तीन नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थाना अध्यक्ष सुमेश कुमार ने बताया कि लक्ष्मीपुर में जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद के बाद मारपीट की घटना हुई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की और लक्ष्मीपुर गांव में छापेमारी कर तीन को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष के अनुसार, पकड़े गए आरोपियों पर गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। इनके खिलाफ गंभीर रूप से मारपीट, जानलेवा हमला करने, अपराध के लिए उकसाने, तथा सार्वजनिक शांति भंग करने की साजिश जैसी कठोर धाराएं लगाई गई है।जो घटना की गंभीरता को स्पष्ट करती हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों को आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद कटिहार जेल भेज दिया। इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र ...