गोरखपुर, जून 10 -- सिकरीगंज। जमीन विवाद में तीन लोगों पर लोहे के रॉड से हमला कर लहूलुहान करने के मामले में छह आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपितों को कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेजा गया। जानकारी के मुताबिक, सिकरीगंज इलाके में 8 जून को कौशलेंद्र सिंह ने तहरीर देकर आरोप लगाया था कि जमीनी विवाद के चलते अभियुक्तों ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर गोरख सिंह, रामसजीले सिंह व प्रभुनाथ सिंह पर लोहे की रॉड व अन्य धारदार हथियारों से जानलेवा हमला किया, जिसमें दो लोगों को गंभीर चोटें आईं। पुलिस ने विवेकानंद सिंह, पिपरही निवासी सच्चिदानंद सिंह, बरोही निवासी विशाल उर्फ सूरज सिंह, किशुनदेव निवासी भाष्कर सिंह, आशुतोष सिंह, सतीश सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेजा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...