दुमका, अगस्त 18 -- जमीन विवाद में मारपीट कर सिर फोड़ा,प्राथमिकी दर्ज मसलिया, प्रतिनिधि। मसलिया थाना क्षेत्र के मकरमपुर निवासी जयदेव गोराई ने जमीन विवाद में मारपीट कर सिर फोड़ देने को लेकर मसलिया थाना लिखित आवेदन दिया है। मारपीट की यह घटना शनिवार दोपहर की है। इस संबंध में भुक्तभोगी जयदेव गोराई ने जानकारी देते हुए बताया कि जमीन को लेकर मंतोष गोराई के साथ काफी दिन से विवाद चल रहा है। जमीन विवाद को लेकर बीते दो अगस्त को भी उसके साथ मारपीट किया गया था। जिसमें गांव में पंचायती कर मामला को सलटा लिया गया था। फिर उसी जमीन विवाद को लेकर शनिवार दोपहर को वाद विवाद में मारपीट हुआ। जिसमें मंतोष गोराई के पुत्र राजेंद्र प्रसाद गोराई ने लाठी डंडा से मारपीट कर सिर फोड़ दिया। उचित करवाई हेतु मसलिया थाना में आवेदन पत्र दिया गया है। समाचार भेजे जाने तक प्राथम...