चतरा, सितम्बर 9 -- लावालौंग प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के लमटा पंचायत स्थित आतमपुर गांव में रविवार की सुबह जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट में नवीन प्रसाद साहु गंभीर रूप से घायल हैं। इस संदर्भ में लावालौंग थाना में आवेदन दिया गया है, लेकिन थाना प्रभारी द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किया गया। उल्टे आवेदन देने के दौरान उनके साथ दुव्र्यवहार किया गया और धमकी दी गयी कि उन्हें ही जेल भेज देंगे। इस मारपीट में नवीन को गंभीर चोटें आई हैं। फिलहाल उसका इलाज रांची के रिम्स में चल रहा है। पीड़ित पक्ष ने थाना प्रभारी प्रशांत मिश्रा पर आरोप लगाया है कि उन्होंने घटना की लिपापोती करने में लगे हुए हैं। ग्रामीणों ने बताया कि अधमरा हालत में नवीन को बचाने गए युवकों के ऊपर भी बिना जांच किए मामला दर्ज कर दिया गया। इससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों का कहना ह...