खगडि़या, मई 4 -- खगड़िया । हिन्दुस्तान संवाददाता जिले के मुफस्सिल थानान्तर्गत एकनिया दियारा में मारपीट कर एक युवक की बदमाशों ने शनिवार देर शाम हत्या कर दी। मृतक सीमावर्ती मुंगेर जिले के मुफस्सिल थानान्तर्गत टीकारामपुर (भीम टोला) निवासी जुगेश्वर यादव का 30 वर्षीय पुत्र सनोज यादव बताया जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सनोज बाइक से अपने घर लौट रहा था। इसी बीच कुछ बदमाशों ने मारपीट कर उसकी हत्या दी। सूचना पर देर रात उसका शव जिले के मुफस्सिल थाना की पुलिस ने उसका शव बरामद कर सदर अस्पताल लाया। ग्रामीणों द्वारा घटना गांव में चल रहे जमीन विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है। इधर थानाध्यक्ष राजीव रंजन कुमार ने बताया कि मारपीट कर हत्या की गई है। घटना का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...