गुड़गांव, जून 18 -- गुरुग्राम। गांव खानपुर में प्लॉट विवाद को लेकर हुई मारपीट में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस झगड़े में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए, जिनको उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस को सूचना मिली कि गांव खानपुर में झगड़ा हो रहा है। मौके पर पहुंची पटौदी पुलिस ने घायल राजेश, राहुल और चिंटू को सीएचसी पटौदी ले गए। जहां से उन्हें गुरुग्राम के सेक्टर-10 सरकारी अस्पताल रेफर कर दिया गया। इसके बाद परिजन तीनों को रेवाड़ी के निजी अस्पताल लेकर गए। पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित राजेश ने बताया कि 14 जून को जब वह अपने साथियों के साथ घर के बाहर बैठा था। इसी दौरान गांव के ही अनुज, रोहित, पवन, अजीत सिंह, उधम सिंह, सुरेंद्र सहित 5-6 लोगों ने उस पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया और जान से मारने की धमकी दी। राजेश का कहना ...