मऊ, जनवरी 20 -- घोसी। कोतवाली अन्तर्गत नदवासराय क्षेत्र के हमीदपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर महिला को मारने पीटने एवं दिवाल गिराने के मामले में कोतवाली पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर तीन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी पंजीकृत किया है। कोतवाली क्षेत्र के हमीदपुर गांव निवासी फूलमती देवी को गांव के ही अखिलेश, मिथिलेश एवं गुलशन ने शनिवार की देर शाम गाली देते हुए मारपीट कर घायल कर दिया और जान से मारने की धमकी देते हुए दीवार को गिरा दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...