रुद्रपुर, दिसम्बर 7 -- रुद्रपुर। जमीन विवाद को लेकर जानलेवा हमला, छेड़छाड़ और मारपीट का मामला सामने आया है। थाना केलाखेड़ा निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि उसके भाई द्वारा बहन के नाम शर्तों के साथ दाननामा किया गया था, लेकिन देखरेख न किए जाने के बाद उनके भाई ने दाननामा निरस्त कर दिया। मामला सिविल न्यायालय काशीपुर में विचाराधीन है। आरोप है कि इसी को लेकर बहन और उसके परिवारजनों ने करीब 15-16 बाहरी लोगों के साथ मिलकर शनिवार को उनके घर में जबरन घुसकर मारपीट की। घर में काम करने वाली महिला से छेड़छाड़ व मारपीट भी की। आरोप है कि मारपीट व छेड़छाड़ की पीड़िता थाने पहुंची, लेकिन पुलिस ने चोट का पंचनामा तो बनाया, पर मेडिकल के लिए नहीं भेजा। आरोप है कि पुलिस ने उल्टे उसके भाई को ही पकड़कर ले गई और चालान कर दिया। जबकि मकान के भीतर मौजूद वह अब भी कब्जा जमा...