संतकबीरनगर, मई 31 -- संतकबीरनगर,पौली, हिटी। धनघटा में शुक्रवार को शराब की दुकान के पास जमीन संबंधी विवाद को लेकर दो पक्ष भिड़ गए। दोनों पक्षों में ईट-पत्थर चले और चाकूबाजी हुई। मारपीट और चाकूबाजी की घटना में पांच लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी हैंसर भेजवाया। एसओ राम कृष्ण मिश्रा ने बताया कि सिरसी निवासी परशुराम राय पुत्र सीताराम अपने ही गांव के सेवानिवृत्त फौजी विपिन राय पुत्र ओमकार राय को 27 मई 2025 को रामजानकी मार्ग पर स्थित अपनी साढ़े छह बिस्वा जमीन बिना अपने बेटे व भाई को बताए ही बैनामा कर दिए थे। इसी बात की नाराजगी को लेकर शुक्रवार को समय 03:00 बजे जब परशुराम राय (बिक्रेता)एवं विपिन राय (क्रेता) तहसील धनघटा में कागज लेने आए । वहां से दोनों लोग खलीलाबाद रोड पर शराब ठेके पर चले गए। जिसकी सूचना होने पर परशु...