गिरडीह, जून 4 -- देवरी, प्रतिनिधि। भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के बरमसिया गांव में जमीन विवाद को लेकर हुए मारपीट मामले में पुलिस ने थाना कांड संख्या 08/25 के तहत सात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। भेलवाघाटी थाना के एसआई धर्मेद्र सिंह ने मंगलवार को उक्त जानकारी दी। इस संबंध में एक पक्ष के उमेश राय द्वारा दिये गये आवेदन में बताया गया है कि अपनी जमीन पर अबुआ आवास बना रहे थे। इसी दौरान विरोधी पक्ष के आरोपियों ने जमीन विवाद को लेकर मारपीट कर घायल कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...