गोपालगंज, जनवरी 29 -- गोपालगंज। जिले के उचकागांव थाना क्षेत्र के महैचा गांव में बुधवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। जिसमें एक महिला समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है। घायलों में बच्चा गद्दी, आलमगिर गद्दी, सुकवारो खातून, समीमा खातून और रुकसाना खातून शामिल हैं। जानकारी के अनुसार, बच्चा गद्दी का अपने पट्टीदार से वर्षों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। बुधवार को विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। जिसमें एक पक्ष ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिससे पांचों लोग घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों का बयान दर्ज कर संबंधित थाना को भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...