गोरखपुर, नवम्बर 10 -- भर्रोह, हिन्दुस्तान संवाद। गोला थाना क्षेत्र के बड़ैला गांव में जमीन बंटवारे को लेकर हुए विवाद में छोटे भाई और उसके परिवार के सदस्यों ने बड़े भाई तथा उसके पुत्र पर हमला कर दिया। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि मारपीट के दौरान लाइसेंसी बंदूक की नली और बट से भी प्रहार किया गया। पीड़ित रामअशीष यादव ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि सोमवार सुबह जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद बढ़ गया, जिसके बाद छोटे भाई और उसके परिजनों ने गाली-गलौज करते हुए उन पर और उनके पुत्र पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। आरोप है कि लाइसेंसी बंदूक से गोली मारने की कोशिश भी की गई और बंदूक की नली तथा बट से सिर और हाथ पर वार किए गए, जिससे गंभीर चोटें आईं। उन्होंने यह भी बताया कि उनके पुत्र को जान से मारने की नीयत से दौड़ाया गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष (अपराध) वि...