मुंगेर, दिसम्बर 22 -- धरहरा, एक संवाददाता। धरहरा थानाक्षेत्र के सुगंठिया गांव में जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों से एक-एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में सिरोमनी कुमार पिता डोमन ठाकुर एवं चंदन कुमार पिता बटोही ठाकुर हैं। प्रभारी थानाध्यक्ष प्रीतम कुमार ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट की सूचना पर कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों से आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...