गिरडीह, सितम्बर 9 -- बेंगाबाद। कर्णपुरा पंचायत के बिजलीबथान गांव में मंगलवार सुबह जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। मारपीट की घटना में दोनों पक्षों से सात लोग घायल हुए हैं। इसमें एक पक्ष से लीलो दास व उनकी पत्नी भुनेश्वरी देवी, रेवत दास, गौरी देवी, धर्मी देवी शामिल है जबकि दूसरे पक्ष से ऋषिकेश कुमार व उनकी मां रजनी देवी घायल हुई हैं। घायलों को बेंगाबाद सामुदायिक अस्पताल मे प्राथमिक उपचार कराया गया। इस सिलसिले में दोनों पक्षों द्वारा थाना में अलग अलग आवेदन दिया गया है। थाना में दिए गए आवेदन के आधार पर पुलिस ने काउंटर केस दर्ज कर लिया है। बताया जाता है कि बिजलीबथान गांव के मौजा करमाटांड़ में दोनों पक्ष विवादित जमीन पर अपनी अपनी दावेदारी को लेकर आपस मे भिड़ गए। दोनों पक्षों के बीच जमकर पत्थर-लाठी और रड चलने की बात बताई ज...