अंबेडकर नगर, अप्रैल 11 -- दुलहूपुर। मालीपुर थाना क्षेत्र के कुलहिया पट्टी गांव में जमीनी विवाद में झड़प के बाद पत्थर बाजी हुई, जिसमें दोनों तरफ से आधा दर्जन लोगों को हल्की फुल्की चोटें आयीं। पुलिस ने दोनों पक्षों को पाबंद कर जांच शुरू कर दी है। गांव में सुरेश शर्मा अपने पुराने घर को गिराकर नया निर्माण कर रहे थे। इसी बीच रास्ते पर बाउंड्रीवाल खड़ा करने पर गांव के ही प्रवेश शर्मा से विवाद हो गया। देखते ही देखते झड़प के बाद एक दूसरे पर पथराव शुरू कर दिया गया, जिससे दोनों तरफ के लोगों को हल्की फुल्की चोटें आयीं। पुलिस ने दोनों पक्षों को शान्ति भंग में चालान कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने बताया कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...