जमुई, दिसम्बर 15 -- झाझा, निज संवाददाता। जमीन संबंधी विवाद में दो पड़ोसी पक्षों के बीच मारपीट की घटना सामने आई है। मामला झाझा नप क्षेत्र के बैजलपुरा का है। मामले में एक पक्ष की सुनैना देवी, पति अर्जुन रविदास व दूसरे पक्ष के सहदेव रविदास द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। सुनैना देवी का आरोप है कि आरोपी पुरुष सदस्यों की गैर मौजूदगी में उसके घर में घुसकर उसकी दोनों बहुओं रिंकू व सुमन देवी संग जोर जबर्दस्ती व मारपीट की। साथ ही घर का खपरैल क्षतिग्रस्त कर दिया। बताया कि जब उसने डायल 112 को सूचना दी तो वे लोग जान मारकर फेंक देने की धमकी देते हुए चले गए थे। मामले में रंजीत दास,उमेश व सहदेव दास तथा आशा व मुनमा देवी एवं रेखा कुमारी को आरोपी बनाया गया है। जबकि दूसरे पक्ष ने पंचायत में सहमति के बाद भी दूसरे पक्ष द्वारा पंचायत की बात को नकारते हुए विवा...