गिरडीह, अक्टूबर 10 -- देवरी। देवरी थाना क्षेत्र के मौजा कैरीडीह में जमीन विवाद को लेकर गुरुवार सुबह दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। जिसमें देवरी गांव की दो महिलाएं समेत कुल सात लोग घायल हो गए। घायलों में एक पक्ष के सुनील पंडित 41 वर्ष, आजाद पंडित 48, छोटू पंडित 19, दूसरे पक्ष के प्रकाश पंडित 40, सविता देवी 40, कैली देवी 40, चुरामन पंडित 60 वर्ष शामिल हैं। घटना के बाद परिजन सभी पीड़ितों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवरी ले गए। जहां सभी का उपचार किया गया। इस सम्बन्ध में एक पक्ष के सुनील पंडित ने बताया कि वे कैरीडीह मौजा में अपनी मां डेगनी देवी के नाम से खरीदगी जमीन पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास निर्माण के लिए नींव की खुदाई कर रहे थे। इसी क्रम में गुरुवार सुबह में विरोधी पक्ष के लोगों ने हरवे हथियार से लैस होकर कार्य स...