मुंगेर, नवम्बर 4 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। सोमवार को हवेली खड़गपुर थानाक्षेत्र के पोखरिया गांव में जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट मामले में एक पक्ष से माला देवी ने चार लोगों पर हवेली खड़गपुर थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है। पुलिस को दिए आवेदन में माला देवी ने जागेश्वर यादव का पुत्र दयानंद यादव, जागेश्वर यादव का पुत्र सदानंद यादव, सुमरी यादव का पुत्र रंजीत यादव, उचित लाल यादव का पुत्र विकास कुमार को नामजद करते हुए बताया है कि जमीन से जुड़े पुराने विवाद को लेकर मारपीट की गई। थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर पोखरिया गांव में दो पक्षों के बीच झगड़ा ने मारपीट का रूप ले लिया। माला देवी के बयान के आवेदन चार नामजदों पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...