कोडरमा, जुलाई 23 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के सरवाहन गांव में सोमवार देर रात आपसी जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल व्यक्ति की पहचान उज्जवल कुमार (45 वर्ष), पिता महेश्वर प्रसाद के रूप में हुई है। घटना के बाद पीड़ित द्वारा पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद सतगावां थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए कोडरमा रेफर कर दिया। पीड़ित उज्जवल कुमार ने आरोप लगाया है कि उसके सगे चाचा एवं अन्य लोगों ने जमीन विवाद को लेकर मारपीट की और उसके खेत पर जबरन कब्जा कर लिया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। खबर लिखे जाने तक इस संबंध में आवेदन की तैयारी की जा रही थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...