गोरखपुर, नवम्बर 4 -- पीपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। पीपीगंज थाना क्षेत्र के ग्रामसभा जंगल कौड़िया टोला लक्ष्मीपुर में मंगलवार सुबह लगभग आठ बजे जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। विवाद बढ़ने पर एक पक्ष ने लाठी-डंडे और रॉड से हमला कर दूसरे पक्ष के तीन लोगों को घायल कर दिया। घायलों में गुड़िया देवी (40), उनकी पुत्री बबिता (18) और कृष्णा (17) शामिल हैं। इनमें कृष्णा को सिर और हाथ पर गंभीर चोटें आई हैं, जबकि बबिता के चेहरे पर गहरी चोट लगी है। घायल कृष्णा की मां ने घटना की शिकायत पीपीगंज पुलिस से की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होते ही आरोपितों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...