देवघर, मई 16 -- जसीडीह,प्रतिनिधि। जसीडीह थाना क्षेत्र के रोहिणी जनकपुर गांव में जमीन विवाद को लेकर मारपीट की घटना सामने आई है। इस संबंध में रिखिया थाना क्षेत्र के पुनसिया गांव निवासी सरोज महथा ने शिकायत देकर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पीड़ित के अनुसार वे अपनी पैतृक संपत्ति को देखने जनकपुर गांव गए थे, तभी दिलीप रमानी, मनोज रमानी, साजन रमानी, प्रेम रमानी सहित अन्य ने उन पर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली-गलौज किया। विरोध करने पर आरोपियों ने लाठी-डंडे से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीड़ित ने यह भी आरोप लगाया है कि आरोपियों ने दलित समुदाय के लोगों को उस मुहल्ले में घर नहीं बनाने देने की धमकी दी। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है...