अमरोहा, नवम्बर 20 -- जोया। महिला द्वारा जमीन विवाद को लेकर अपने दो बेटों और बहू पर मारपीट करने का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। क्षेत्र के गांव इकोंदा निवासी खूब सिंह की पत्नी सतवीरी देवी के मुताबिक उनके पति के नाम 60 बीघा जमीन थी। जिसमें से 1/3 हिस्सा बड़े बेटे नवनीत और 1/3 हिस्सा छोटे बेटे अवनीत को दिया गया था। शेष 1/3 जमीन पर वह स्वयं खेती कर रही थीं। उनका कहना है कि दोनों बेटों ने उनके हिस्से की जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया है। गन्ने की फसल को पानी देने के लिए उन्होंने एक व्यक्ति को ट्यूबवेल की चाभी लाने भेजा था। इसी बात पर अवनीत और उसकी पत्नी चुनमुन ने लाठी-डंडों से उन पर हमला कर दिया। 24 अप्रैल को दोनों बेटों ने उनके साथ मारपीट की थी, जिसकी रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। सतवीरी देवी ने बताया कि छह...