मुजफ्फरपुर, मई 6 -- सकरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के पिपरी चौक के पास मंगलवार को एक महिला ने परिवार के साथ हाइवे को ईंट व लकड़ी रखकर जाम कर दिया। इसके बाद सड़क पर करीब डेढ़ घंटे तक हंगामा किया। महिला व उसके परिवार के सदस्यों ने सरपंच और उनके पुत्रों पर धमकाने का आरोप लगाया। महिला और सरपंच रिश्ते के चाचा व भतीजी हैं। दोनों के बीच कई वर्षों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। मामला कोर्ट में लंबित है। हंगामे के दौरान महिला व उसके परिजनों ने वहां से किसी भी वाहन को गुजरने नहीं दिया। इस कारण सड़क के दोनों तरफ तीन किलोमीटर तक वाहनों की लंबा कतार लग गई। सूचना पर पहुंची सकरा पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद महिला व उसके परिजनों को हाईवे से हटाकर हिरासत में लेकर थाना लाई। महिला को हाईवे से हटाने के दौरान थाने की एक महिला सिपाही जख्मी हो गई। उ...