मोतिहारी, दिसम्बर 19 -- लखौरा (पू.च), निज संवाददाता। लखौरा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में शुक्रवार को जमीन विवाद में पड़ोसी से हुई मारपीट में महिला बबिता देवी (55) की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है। थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार पासवान ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया गया है। घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। मृतका के पति बाबूलाल राय ने बताया कि सुबह में नारायण चौक के नजदीक स्थित किराना दुकान से सुबह में उनकी पत्नी चाय लाने घर जा रही थी। दरवाजे पर पहुंचते ही पड़ोसियों ने मारपीट शुरू कर दी। लोहे की पाइप से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी। घटनास्थल पर खून से लथपथ उसका शव पड़ा था। सूचना पर परिजन दुकान से घर आये। शव देखते ही कोहराम मच गया। बाबूलाल ने बताया कि पूर्व...