गया, जून 13 -- चाकंद थाने के कुमर बिगहा गांव में गुरुवार की शाम जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में रामदास देवी (65) की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। थानाध्यक्ष अवध किशोर सिंह ने बताया कि गांव में दो गोतिया के बीच लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। इसी को लेकर दो दिन पूर्व पंचायत भी हुई थी, लेकिन कोई समाधान नहीं निकल सका। गुरुवार की शाम पुनः विवाद हुआ और दोनों पक्ष में मारपीट हो गई। मारपीट के दौरान वृद्ध महिला को गंभीर रूप से चोट लगने पर घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। मृतका के पति ने चाकंद थाने में दो लोगों को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...