बक्सर, अप्रैल 23 -- जख्मी केस उठाने, 10 लाख की रंगदारी मांगने का लगाया आरोप पीड़ित पक्ष ने 12 को किया नामजद, जांच में जुटी पुलिस कृष्णाब्रह्म। थाना क्षेत्र के कठार गांव जमीन कब्जा को लेकर मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। इसमें भाई-बहन गंभीर रूप से जख्मी हो गए है। पीड़ित ने केस उठाने, दस लाख रुपये की रंगदारी मांगने व बहन का गहना छीनने का आरोप लगाते हुए 12 पर नामजद एफआईआर दर्ज करायी है। कठार गांव निवासी अंकित पांडेय ने पुलिस को दिए आवेदन में कहा है कि उसकी निजी जमीन पर गांव के ही कुछ अन्य लोग पौधा लगा रहे थे। उनका मकसद है कि उक्त जमीन पर कब्जा जमा लें। उनकी बहन ने जब पौधा लगाने से मना किया। तब उनलोगों ने उसके साथ मारपीट की। बहन को बचाने के लिए जब वह गया। तब उसके साथ भी मारपीट की गई। भाई-बहन किसी तरह से जान बचाकर वहां से भागे। इस दौरान ...