शाहजहांपुर, नवम्बर 28 -- थाना क्षेत्र के मस्जिद नगला निवासी हाजिद ने बताया कि 12 साल पहले परिवार में जमीन का बंटवारा हुआ था। दोनों भाइयों ने अपने हिस्से की जमीन पर मकान बना लिया था। हाजिद को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान मिला, जिससे वह अपने हिस्से की जमीन पर नींव भरवा रहा था। इसी दौरान साजिद, जावेद, राविद, जालिद, नन्हेलल्ला, कशीमा, रजीना और साजमा ने एक जुट होकर घर में घुसकर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस हमले में हाजिद की पत्नी को भी गंभीर रूप से पीटा गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...