भागलपुर, जुलाई 26 -- औद्योगिक थाना क्षेत्र में शुक्रवार को पारिवारिक जमीन विवाद के चलते पुत्र और पोते ने मिलकर वृद्ध पिता नरेश यादव निवासी गोपालपुर की लाठी-डंडों से पिटाई कर दी। घायल नरेश को पुलिस ने मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया। नरेश ने बताया कि जमीन बंटवारे को लेकर पहले से विवाद था। जब उन्होंने बटवारा नामा लागू करने की बात कही, तो आरोपियों ने इसे खारिज कर दिया और बहस के बाद मारपीट कर घायल कर दिया। ग्रामीणों ने उनकी जान बचाई और अस्पताल पहुंचाया। औद्योगिक थाना अध्यक्ष मुरलीधर शाह ने बताया कि पारिवारिक जमीन विवाद के कारण मारपीट की सूचना मिली है, और आवेदन के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...