पलामू, अक्टूबर 6 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के कुदागा कला गांव में शनिवार के रात में 65 वर्षीय निजामुद्दीन अंसारी को धारदार हथियार से मारकर कर हत्या दी गई है। चैनपुर थाना की पुलिस शव को कब्जे में लेकर रविवार को मेदिनीनगर के एमआरएमसीएच में पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया है। चैनपुर के थाना प्रभारी श्रीराम शर्मा ने बताया कि मृतक के पुत्र मनउवर अंसारी ने बड़े भाई अनीश अंसारी, भाभी सीमा बीबी, भतीजी शबाना खातून सहित छह लोगों के विरुद्ध जमीनी विवाद में हत्या करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। आवेदन के आधार पर अनीश अंसारी, सीमा बीवी एवं शबाना खातून को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मनउवर अंसारी ने पुलिस के समक्ष बताया कि शनिवार कह शाम में उसके पिता घर समीप बैठे हुए थे। परंतु बाद मे...