गाजीपुर, नवम्बर 23 -- गाजीपुर, संवाददाता। दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सभा धर्मागतपुर पोपराहा में रविवार सुबह हुए जमीनी विवाद के चलते एक बुजुर्ग की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। 65 वर्षीय श्रीराम चौहान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद गांव में तनाव फैल गया है। परिवार ने इसे हत्या करार देते हुए पांच लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है, जबकि पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जानकारी के अनुसार श्रीराम चौहान और जवाहिर चौहान के बीच लंबे समय से भूमि विवाद चल रहा था। कुछ दिन पहले प्रशासन की मौजूदगी में विवादित जमीन की पैमाइश भी हो चुकी थी। रविवार को दोनों पक्ष पैमाइश के अनुसार खूंटा गाड़कर सीमा तय कर रहे थे कि तभी तीसरे पक्ष के रामधनी चौहान ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया। विवाद और कहासुनी के बाद मारपीट में बदल गई। परिजनों का कहना है क...