गिरडीह, जुलाई 21 -- गांडेय, प्रतिनिधि। गांडेय थाना क्षेत्र के फुलजोरी पंचायत के गोविंदपुर गांव में शनिवार शाम जमीन विवाद में एक बुर्जुग की हत्या कर दी गई। हत्या की सूचना मिलने पर गांडेय थाना प्रभारी आंनद प्रकाश सिंह दल-बल के साथ गोविंदपुर गांव पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गिरिडीह भेज दिया। मृतक बुजुर्ग गोविंदपुर गांव निवासी 65 वर्षीय जीवन टुडू है। मृतक की पुत्री पार्वती देवी के लिखित आवेदन के आधार पर रविवार को गांडेय पुलिस ने गोविंदपुर गांव के पिता-पुत्र 35 वर्षीय विशेश्वर टुडू और 55 वर्षीय चंदेश्वर टुडू के खिलाफ कांड संख्या 44/25 के तहत हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने दोनों आरोपी पिता - पुत्र को रविवार को गिरफ्तार कर गिरिडीह जेल भेज दिया है। जानकारी के अनुसार जीवन टुडू अपने खेत में धान का बि...