जौनपुर, नवम्बर 15 -- रामनगर, हिन्दुस्तान संवाद। नेवढ़िया थाना क्षेत्र के जीतापुर उसरांव गांव में पैतृक जमीन को लेकर पारिवारिक विवाद के बीच एक महिला से मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़िता पूनम राजभर पत्नी विशाल कुमार राजभर की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। पीड़िता ने बताया कि 13 नवंबर की शाम करीब चार बजे वह अपने ससुर ओम प्रकाश राजभर के घर पर थी। इसी दौरान पैतृक भूमि बंटवारे को लेकर देवर गुलशन उर्फ सोनकर, ननद लीलीता राजभर और अन्य परिजनों के बीच कहासुनी बढ़ गई। आरोप है कि विवाद बढ़ने पर देवर और ननद ने उसे गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। पीड़िता के अनुसार, जमीन पर गिराए जाने के दौरान विपक्षियों द्वारा किए गए हमले में उसके दाहिने कान पर चोट आई और कान का टप्स टूटकर गिर गया। शोर सुनकर आसपास के लोग पहुंचे तो आरोपी धमकी दे...