साहिबगंज, जुलाई 20 -- राजमहल, प्रतिनिधि। कल्याणचक-तीनपहाड़ पथ पर कुसमा चक मौजा की जमीन से जुड़ी विवाद को लेकर राजमहल थाना क्षेत्र के कटघर के जयप्रकाश ठाकुर ने नौ लोगों के विरुद्ध केस दर्ज कराया है। शुक्रवार की दोपहर दो पक्षों के बीच भिड़ंत हो गया था। दोनों तरफ से 10 से 15 राउंड फायरिंग की गई थी। पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर छानबीन की थी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि दर्ज केस में कहा गया है कि खुटहरी मौजा के 18 बीघा 11 कट्ठा 11 धूर जमीन में बीते 18 जुलाई को अपने साथ मिस्त्री व मजदूर को लेकर गया था। दोपहर 12:30 बजे लगभग 10 बाइक में बड़ा खुटहरी गांव के 9 नामजद सहित अन्य 25-30 अज्ञात व्यक्ति वहां हरवे हथियार से लैस होकर पहुंच गए और हम लोगों एवं वहां काम कर रहे मजदूरों पर हमला कर दिया । बंदूक के बट से मारकर घायल कर दिया। मजदूरों की बाइक में तोड़फोड़ किया।...