आरा, अक्टूबर 18 -- सहार, संवाद सूत्र। स्थानीय थाना क्षेत्र के गुलजारपुर गांव से जमीन विवाद के मामले में कट्टा दिखाकर धमकी देने और फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने एक नामजद आरोपित को गिरफ्तार किया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुलजारपुर में जमीन विवाद को लेकर गुलजारपुर निवासी संजय राय के ऊपर गांव के ही राम ईश्वर सिंह के पुत्र सोनू कुमार द्वारा कट्टा दिखाकर जान मारने की धमकी दी गई। साथ ही हवाई फायरिंग भी की गई, जिस पर संजय राय की ओर से सहार थाने में फायरिंग कर जानलेवा हमला करने और धमकी देने का मामला दर्ज कराया गया। आवेदन में आरोपित की ओर से चार लाख रुपये रंगदारी मांगने की भी बात दर्ज कराई गई है। इस पर स्थानीय पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सोनू कुमार को गांव से गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि गिरफ्तार व्यक्ति के पास किसी प्रकार क...