छपरा, अगस्त 20 -- रसूलपुर। स्थानीय रसूलपुर थाना पुलिस ने जमीन विवाद में फायरिंग करने के नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपी अमित सिंह उर्फ भीम सिंह सीवान जिला के दुरौंधा थाना क्षेत्र के बगौरा बाजार का निवासी है और बीडीसी भी है। विगत 12 अप्रैल की सुबह रसूलपुर थाना क्षेत्र के ईटहरी गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट के दौरान फायरिंग हो गयी थी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। पीड़ित के बयान पर चार नामजद आदि के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। मंगलवार को गुप्त सूचना के आधार पर सीवान जिलान्तर्गत दारौन्दा थाना क्षेत्र के बगौरा बाजार से फायरिंग करने के आरोप में वांछित चल रहे बीडीसी सदस्य अमित कुमार सिंह उर्फ भीम सिंह को पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद गिरफ्तार किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...