बक्सर, जनवरी 16 -- पूछताछ ग्रामीणों ने एक आरोपी विशुपुर मनन तिवारी को पकड़ लिया जल्दीबाजी में आरोपियों की 3 बाइक घटनास्थल पर छूट गई ब्रह्मपुर, निज संवाददाता। महुआर पंचायत के एकडार हीरा डेरा गांव में जमीन विवाद में हुई फायरिंग की घटना के बाद ग्रामीणों ने एक आरोपी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने पकड़े गए युवक के पास से एक देसी कट्टा सहित सात कारतूस बरामद करने के साथ तीन बाइक भी जब्त किया है। पकड़ा गया आरोपी बिहार के साथ-साथ यूपी में भी वांटेड था। इस मामले में आधा दर्जन लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। घटना के संबंध में मोनू यादव पिता बच्चा लाल यादव ने दर्ज कराई गई प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि उसके खेत में लगी फसल को विशुपुर निवासी राहुल तिवारी सहित अन्य पांच लोगों द्वारा नष्ट किया जा रहा था। विरोध करने पर आरोपियों...