झांसी, जनवरी 23 -- बबीना थाना क्षेत्रान्तर्गत सुकवा ढुकवा रोड स्थित कब्रिस्तान के समीप जमीन को लेकर विवाद हो गया। इसको लेकर तुरंत पुलिस प्रशासन सक्रिय हुआ। दोनों पक्षों से शांति बनाए रखने को कहा गया। नायब तहसीलदार विनोद सिंह राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उनके साथ लेखपाल अभिषेक साहू भी उपस्थित रहे। राजस्व अधिकारियों ने स्थल का निरीक्षण कर दोनों पक्षों से आवश्यक जानकारी जुटाई। विवाद की संवेदनशीलता को देखते हुए शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए बबीना थाना प्रभारी जेपी बल पुलिस बल एवं पीएससी के साथ मौके पर तैनात रहे। प्रशासन की मौजूदगी के कारण क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति उत्पन्न नहीं हुई। निरीक्षण व प्राथमिक जांच के बाद प्रशासन द्वारा अंतिम आदेश जारी होने तक दोनों पक्षों को यथास्थिति बनाए रखने के निर्देश दिए गए। अध...