कोडरमा, दिसम्बर 8 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि। तिलैया थाना क्षेत्र अंतर्गत रविवार को जमीन विवाद को लेकर बड़ा हंगामा खड़ा हो गया। रांची-पटना रोड स्थित एनएच-20 पर बाइक के शोरूम के पीछे खुलेआम एक युवक द्वारा पिस्टल लहराए जाने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी गोपाल पासवान को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार, चंदवारा थाना क्षेत्र के आरागारो निवासी राजेश यादव ने हाल ही में विवादित जमीन गोपाल पासवान के रिश्तेदारों से खरीदी थी। रविवार को राजेश यादव द्वारा प्लॉट पर मकान निर्माण का कार्य कराया जा रहा था। इसी दौरान अचानक गोपाल पासवान वहां पहुंचा और निर्माण रोकने की बात कहने लगा। राजेश द्वारा इनकार करने पर मामला तकरार में बदल गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बहस बढ़ने पर गोपाल पासवान ने जेब से पिस्टल निकालकर राजेश...