गिरडीह, दिसम्बर 4 -- तिसरी, प्रतिनिधि। तिसरी थाना क्षेत्र के चंदौरी गांव में बुधवार शाम को जमीन विवाद को लेकर पिता-पुत्र सहित परिवार के लोग आपस में भिड़ गए। दोनों ओर से तू-तू, मैं-मैं होते-होते पिता और दो पुत्रों के बीच में जमकर मारपीट हो गई। इस घटना में चार लोग घायल हो गए हैं। जिसमें से तीन लोगों का सिर फट गया है। इस संबंध में बताया गया कि चंदौरी के भुवनेश्वर साव और उनके पुत्र सुनील साव व तोड़ी साव के बीच में काफी दिनों से जमीन विवाद चल रहा है। एक पक्ष के तोड़ी साव ने बताया कि वह अपनी जमीन पर घर का निर्माण करवा रहे थे, लेकिन उनके पिता भुनेश्वर साव, चाचा और उनका लड़का बार-बार आकर काम बंद करवा दे रहे थे। जबकि उक्त जमीन का पैसा अपने पिता और चाचा को वह दे चुके हैं। कुछ बकाया है जिसे मार्च तक भुगतान कर दिया जाएगा। बताया कि उक्त जमीन को लेकर प...