बांका, जुलाई 31 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता। अमरपुर थाना क्षेत्र के सिउड़ी गांव में जमीन विवाद में हुई मारपीट में पिता-पुत्र गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घायल मुकेश रजक ने बताया कि बुधवार को गांव के ही टिंकू रजक जबरन उनके खेत की मेड़ को काट दिया जिससे उनके खेत में पानी जमा हो गया तथा फसल खराब होने की संभावना बन गई। उनके पिता डोमन रजक मेड़ बांधने लगे तो टिंकू रजक अपने परिजनों के आए तथा उनके साथ मारपीट करने लगे। वह अपने पिता को बचाने गए तो उन्हें भी पीट कर जख्मी कर दिया। दोनों घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने उनका प्राथमिक उपचार किया तथा डोमन रजक को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया। उन्होंने थाना में आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...