बांका, मई 18 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता| अमरपुर थाना क्षेत्र के गालिमपुर गांव में शनिवार को जमीन विवाद में हुई मारपीट में पिता-पुत्री जख्मी हो गए। घायल सियाराम मांझी ने बताया कि गांव के ही पप्पू मांझी से कई वर्षों से उनका जमीन विवाद चल रहा है। उन्होंने एक बार थाना में आवेदन दिया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने पर उन्होंने कोर्ट में उन लोगों के विरुद्ध केस किया। जिससे वह सभी उनसे खार खाए बैठे थे। शनिवार को वह गांव में ही मकई के खेत में मकई तोड़ रहे थे कि पप्पू मांझी एवं उनके परिजन वहां पहुंचे तथा कोर्ट में किए गए केस को वापस करने का दबाव बनाने लगे। उन्होंने केस केस उठाने से इंकार किया तो उन लोगों ने गाली-गलौज शुरू कर दी। गाली देने का विरोध करने पर उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। इस बीच उनकी बेटी विद्या कुमारी उन्हें बचाने आई तो उसे भी पीट क...