कन्नौज, नवम्बर 11 -- तालग्राम, संवाददाता। भू-विवाद को लेकर पड़ोसियों से चल रही रंजिश में एक युवक के घर के बाहर लगी समर की मोटर और केबल तोड़फोड़ कर बोरिंग में फेंक देने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना क्षेत्र के गांव नरमऊ बाग पुरवा निवासी सत्य कुमार पुत्र बृजभूमण लाल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसके पड़ोसी धर्मेंद्र उर्फ तोता और गोविंद पुत्रगण सुभाष से भूमि विवाद चल रहा है। इसी रंजिश के चलते दोनों ने रात में उसके घर के बाहर लगी समर मोटर और पाइप की सेफ्टी वायर काटकर बोरिंग के अंदर फेंक दी। जिससे करीब 40 हजार रुपये का नुकसान हुआ।शिकायतकर्ता का कहना है कि जब खटपट की आवाज सुनी और बाहर निकला तो देखा कि दोनों आरोपी अपने घर की ओर भाग रहे थे। जब वह उनके घर शिकायत करने गया तो दोनों ने गाली-गलौज ...