प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 20 -- सराय कल्यान देव निवासी संजू गौड़ का पड़ोसी जवाहरलाल गौड़ से जमीन का विवाद चल रहा है। संजू का आरोप है कि उसके खेत की बैरीकेडिंग पड़ोसी जवाहरलाल गौड़, संगीता गौड़, सत्यम, कृष्ण कुमार और रीता गौड़ 17 जून को उखाड़ने लगे। विरोध करने पर उसे पीटा और उसका मोबाइल फोन भी तोड़ दिया। संजू गर्भवती है। चोट लगने से उनकी तबीयत बिगड़ गई। इलाज के बाद पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने उक्त सभी के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...