मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 15 -- साहेबगंज। गंडक दियारा के हुस्सेपुर जगदारी गांव में सोमवार को भूमि विवाद में पट्टीदारों ने दंपती से मारपीट की। जख्मी जगिया देवी (50) और मोहन महतो (60) को सीएचसी में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की। दंपती की पुत्रवधू सोनी देवी ने पुलिस को बताया कि वह खाना बना रही थी। इसी बीच सुरेश महतो, बालेंद्र महतो सहित कई लोग आ धमके। विरोध करने पर सास-ससुर की पिटाई कर दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...