मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 21 -- मड़वन, एक संवाददाता। करजा थाना क्षेत्र के ऐमा विशुनपुर वार्ड-01 में रविवार की सुबह जमीन विवाद में तीन लोगों पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया गया। हमले में मो. सेराज (46), मो. तस्लीम (38) और मो. मेराज (38)गंभीर रूप से घायल हो गए। मो. सेराज के चेहरे और गर्दन पर, जबकि मो. तस्लीम एवं मो. मेराज के बाजू और हाथ कट गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजन और उपमुखिया विनोद राय के सहयोग से तीनों को मड़वन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया। वहां से चिकित्सकों ने गंभीर हालत में तीनों को बेहतर इलाज के लिए एसकेएमसीएच रेफर कर दिया। घायल मो. सेराज ने पुलिस को बताया कि सुबह में तीन से चार की संख्या में पट्टीदारों ने धारदार हथियार और लाठी-डंडे से लैस होकर घर पर धावा बोल दिया। विरोध करने पर जानलेवा हमला कर दिया। सेर...