गोपालगंज, जनवरी 29 -- फुलवरिया। एक संवाददाता श्रीपुर थाने के दुबे बतरहां गांव में जमीन विवाद को लेकर पिता -पुत्र ने गांव के गुड्डू तिवारी पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर घायल कर दिया। जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने स्थिति नाजुक देख बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घटना चार दिनों पूर्व रविवार की बताई जाती है। मामले में गुड्डू तिवारी ने अपने ही गांव के जान मोहम्मद व सलीम मियां को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है। थानाध्यक्ष पप्पू कुमार ने बताया कि मामला जमीन विवाद का है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...