बोकारो, अक्टूबर 5 -- गोमिया, प्रतिनिधि। गोमिया थाना क्षेत्र अंतर्गत स्वांग वन बी मार्केट स्थित एक जमीन विवाद में शनिवार को धक्का-मुक्की के बाद भुनेश्वर सिंह (60 वर्ष) की मौत हो गई। इस संबंध में स्वांग महावीर स्थान निवासी सागर सिंह ने स्थानीय थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। बताया कि जमीन विवाद को लेकर उनके पिता के साथ स्वांग वन बी मार्केट में विशाल सिंह, तारा सिंह, विक्रम सिंह और संतोष सिंह ने गाली-गलौज करते हुए धक्का-मुक्की की। इसी दौरान उनके पिता जमीन पर गिर पड़े। आनन-फानन में स्वांग के एक निजी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सक ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। बताया गया कि हृदय गति रुक जाने से उनकी मौत हो गई। पुत्र ने अपने पिता की मौत के मामले में पुलिस से जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...